________________
कर सकते है पर अधिकांश के भाग्य मे वह लिखा ही कहा होता है ? पिता लोगो को काम-काज से अवकाश नहीं मिलता, माताए अशिक्षित तथा डरपोक होती हैं । वे क्या बच्चो के जीवन का निर्माण कर सकती हैं ? यदि बच्चो को सस्कारी वनाना है तो पहले स्त्रियो को सुशिक्षित बनना पड़ेगा।