________________
0 डूबने की आशाका गहरे पानी मे तैरने वालो के प्रति ही। की जा सकती है। जो किनारे पर खड़े रहने वाले हैं वे कभी नही डूबते, यह बात ‘शत प्रतिशत सत्य है । यह तथ्य भी स्पष्ट है कि किनारे पर खडे रहने वाले लोग, कभी तैरना भी तो नही सीख - सकते । तैरना सीखने के लिए गहरे पानी मे उतरना ही होगा। ___ यही बात मनुष्य के जीवन के सम्बन्ध मे भी है। जब तक मनुष्य सघर्षों एव सकटो के गहरे पानी मे उतरने से डरता रहेगा, तब तक वह जीवन की उदात्त उपलब्धियो से वचित ही रहेगा। उसके लिए प्रगति के द्वार वन्द हो जाएंगे। डूब जाने के भय को मन मे निकाल दीजिए, तैरने की बलवती भावना को लेकर ही निर्भयता के साथ पानी मे उतर जाइए । बस, फिर सफलताओ की मुक्ता-मणियो से आपकी झोली भरपूर होगी।
६० चिन्तन-कण