SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पाँचवाँ सर्ग १४५ ( २४ ) त्रिलोक के मोहक अधकार को सदैव, नित्य-प्रति, खा रहा शशी, इसीलिए उज्ज्वल-देह-कुक्षि' मे समूढ अधतम है, विलोकिये । ( २५ ) कि प्रेम से तामस-केश-पाश को मरीचि की अगुलि से हटा-हटा, विलोकिये, सपुटिताब्ज-लोचना निशा-वधू का मुख चूमता शशी। ( २६ ) विलासिनी-आनन कुज-कुज मे विलोकता है हँसता हुआ शशी, प्रसारता है कर जाल-जाल में मनोज्ञता की वह भीख मांगता । ( २७ ) महीध' कैलाश हुये समस्त है सभी पलाशी' सित-आतपत्र' है, समुद्र सारे पय-सिधु से लसे, कु-पक भी है दधि-तुल्य राजता । कोख । पर्वत । 'वृक्ष । 'छतरी।
SR No.010571
Book TitleVarddhaman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnup Mahakavi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages141
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy