SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 92
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Belar सिद्ध चक्र मंडल विधान (१५) सुख उत्कृष्ट अमित शाश्वत वह, सर्वकाल में व्याप्त हुआ । निरवधि सार परममुख इससे, उस सुसिद्धको प्राप्त हुआ। जो परमेश्वरपरमात्मा औ, देहविमुक्त कहा जाता, स्वात्मस्थित कृतकृत्य हुआ, निज, पूर्ण स्वार्थको अपनाता ॥ (१६) कर्म नाशसे उस सिद्धके, क्षुधा तृषाका लेश नहीं, नाना रसयुत अन्नपानका, अतः प्रयोजन शेष नहीं । नहीं प्रयोजन गन्धमाल्यका, अशुचि योग जब नहीं कहीं, नहीं काम मृदु शय्याका जब, निद्रादिकका नाम नहीं || ( १७ ) रोग विना तत्शमनी उत्तम, औषधि जैसे व्यर्थ कही, तम विन दृश्यमान होते सव, दीपशिखा ज्यों व्यर्थ कही । त्यों सांसारिक विषय सौख्यका, सिद्ध हुए कुछ काम नहीं, वाधित, विषम, पराश्रित, भंगुर, बंध हेतु जो अदुःख नहीं ॥ ७८
SR No.010543
Book TitleSiddhachakra Mandal Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages191
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Ritual, & Vidhi
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy