________________
श्री जवाहरलालजी महाराज साहब के दाम्पत्य जीवन एवं विवाह सम्बन्धी विचार वर्तमान संदर्भो में बहुत ही उपयोगी व प्रासंगिक हैं। यदि इन विचारों के अनुरूप पति-पत्नी अपना दाम्पत्य जीवन ढाल लें तो वे सही मायने में राखी दम्पत्ति का दर्जा पा सकते हैं। वर्तमान में जब दाम्पत्य जीवन कलह, तनाव तथा टूटन के दौर में है वहीं महाराज साहब के विचार दाम्पत्य जीवन को नई राह दिखाने वाले हैं। अपना दाम्पत्य जीवन सुखमय चाहने वाले प्रत्येक पति-पली को अपना जीवन महाराज साहब के दिशाओं के अनुरूप ढालना चाहिये तभी वे एक सुखी परिवार तथा समृद्ध समाज की रचना कर सकते हैं।