________________
-
S
Pram
एन. आर. भसीन SECRETARY TO COVERNOR
RAJASTHAN, JAIPUR
श्री बलिराम भगत
महामहिम राज्यपाल महोदय को यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि श्री जवाहर विद्यापीठ, भीनासर (बीकानेर) द्वारा त्रि-दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है तथा स्वर्ण जयंती स्मारिका एवं संस्था के संस्थापक सेट चम्पालाल बांठिया की स्मृति में ग्रंघ का प्रकाशन किया जा रहा है।
विद्यापीठ समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी हुई है। किसी भी संस्था की स्वर्ण जयंती उसकी सफलता की दास्तान स्वयं कह देती है।
महामहिम की और से आपके इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें।
-- एन. आर. भसीन