________________
*
* जैन-गौरव-स्मृतियां
尔乐朵朵》加器
जैन संस्कृति और सिद्धान्त ।
__ जैन संस्कृति, भारत की नहीं, विश्व की एक मौलिक संस्कृति है । इस संस्कृति के वीज वर्तमान इतिहास की परिधि से बहुत परे प्राचीनतम भारत की मूल संस्कृति में हैं। सिन्धु उपत्यका की खुदाई से प्राप्त होनेवाली सामग्री से इस बात पर प्रकाश पड़ता है कि आर्यों के भारत में आगमन के पूर्व भी यहाँ एक विशिष्ट सभ्यता प्रचलित थी। इससे यह अनुमान मिथ्या सिद्ध हो जाता है कि भारत में आदि सभ्यता का दर्शन वेदकाल से ही होता है । आर्यों से आने के पहले प्राग्वैदिक संस्कृति के ज्ञान के लिए भी विद्वानों को साधन उपलब्ध होगये हैं। उनसे यह सिद्ध होता है कि उस समय में सर्व ऊपरी भारत में एक प्राचीन सभ्य, दार्शनिक ओर विरोवत या नैतिक सदाचार व कठिन तपश्चर्या वाला धर्म-जैनधर्म भी विद्यमान था । तात्पर्य यह है कि जैन संस्कृति भारत की प्राचीन और मौलिक संस्कृति है ।
KRRIERRIERRAKXT (१२२) KAKAKARAKONKAKKAKES