________________
*
.जैन गौरव स्मृतियां
मलजी व मनसुख दासजी विद्यमान हैं। आप बड़े ही उत्साही व व्यापार कुश है । इस परिवार की मारवाड़ नाशिक खानदेश आदि प्रदेशों में अच्छी प्रतिम्ठा है । आपका वर्तमान निवास महामन्दिर, जोधपुर में है। आपको "भीवराज देवीचन्द" के नाम से मुंबई, "भीवराज कानमल" के नाम से नांदगांव व "जुगराज केशरी मल" के नाम से येवले में व्यापार चलता है। *सेठ रूपचन्दजी वीरचन्दजी एन्ड कं. वम्बई . जैन श्वेताम्बर समाज के पाल गोता चैहान श्री सेठ तिलोकचन्दजी के पुत्र . . श्री रुपचन्दजी का जन्म सं० १६५६ मिगसर बदी १३ का है । आपकी सामाजिक .. शिक्षा सम्बन्धी रुचि प्रशंसनीय है । श्री महावीर जैन गुरुकुल सम्पगंज के आप ..
आजीवन सदस्य हैं। आप एक व्यवसाय कुशल, मिलनसार एवं उदार हृदय सज्जन . हैं । अापका मूल निवास स्थान सिरोही स्टेट के अन्तर्गत स्वरुप गंज है। .....
श्रीवीरचन्दजी, कान्तिलालजी, शान्तिलालजी एवं गोपीचन्दजी नामक आप . के चार सुयोग्य पुत्र हैं । श्री रुपचन्द वीरचन्द एण्ड को के नाम से बम्बई में विगत में . ५० वर्षो से आपकी फर्म से सर्राफी आर्डर के अनुसार जेवरात और कमिशन एजेण्ट का काम प्रामाणिकता से होता है। . * श्रीलाला मुसद्दीलाल ज्योतिप्रसाद जैन बम्बई,
गर्ग (अग्रवाल जैन) गोत्रोत्पन्न श्री ला. मुसद्दीलालजी के पुत्र ज्योति प्रसाद . जी, श्री जग ज्योतिसिंहजी एवं श्री मलखानसिंहजी वर्तमान में उपरोक्त फर्म का .. संचालन बड़ी योग्यता से कर रहे हैं । आप तीनों सहोदरों का प्रेम आदर्श एवं अनु करणीय है। जिस मिलत सारिता और सहकारिता से आपका कार्य हो रहा है उससे :
आपका व्यवसाय दिन प्रति दिन उन्नति पर है। आप वन्धु उदार, हंसमुख और . ' मिलनसारं प्रकृति के सज्जन हैं। - श्री लाला जगज्योतिसिंहजी के श्री प्रकाश और सुरेशचन्द्र और लाला मल ' खानसिंहजी के जयप्रकाश नामक.पुत्र है । आपका यह परिवार मेरठ जिले के अन्र्तगत बड़ौत ग्राम निवासी है।
मेसर्स लाला मुसद्दीलाल ज्योतिप्रसाद जैन नामक फर्म प र कपड़े और लेस.. का सुविस्तृत और सुव्यवस्थित व्यवसाय होता है । फर्म की Fखा देहली में .. लाल मुसद्दीलाल मलखानसिंह जैन के नाम से है। .. ★श्री सेठ अचलदासजी सिंघवी, बम्बई
जाति, समाज और धर्म सेवा परायण श्री सेठ अचलदासजी का जन्म सं.. १९५८ का है। श्री वर्धमान बोर्डिंग सुमेरपुर के आजीवन सदस्य एवं जैन, . . श्वेताम्बर कान्फ्रेन्स, पोरवाल संघ सेमी एवं अचलगढ़ श्वेताम्बर नीर्थ कमेटी के