________________
७२०
藜麦葉叢書
冬冬冬冬
रहे, अन्य समय भी राष्ट्रीय कार्यों में आपका प्रधान सहयोग रहा है । स्थानक वासी समाज के आप प्रधान नेतायों में से है । सम्प्रदाय मे ऐसा कोई उल्लेखनीय संस्था नहीं होगी कि जिससे आपका सम्पर्क न हो । ओसवाल समाज के विशिष्ठ महानु भावों में आपका स्थान अपना विशेष महत्व रखता है । दिल्ली के . प्रमुख. राष्ट्रीय कार्यकर्त्ताओं व जन नेताओं में आपका प्रधान स्थान है ।
वर्तमान में आप "इंडो यूरोपा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से ६२२ चांदनी " चौक दिल्ली में प्रेस मशीनरी का व्यापार करते हैं । चम्बई, कलकत्ता, मद्रास आदि भारत के प्रायः सभी बड़े शहरों में आप
1
के आफिसेज हैं । लन्दन में भी आपका आफिस है ।
जैन- गौरव म्मृतियाँ
★ लाला रघुवीरसिंहजी गर्ग, जैन, दिल्ली
1
लाला बलदेव सिंहजी के घर सन् १६६५ में आपका शुभ जन्म हुआ । शिक्षा और साहित्य प्रचार के कार्यों में आपकी विशेष अभिरुचि है । आपने जनता में अहिंसा और धर्म के प्रचार हेतु कई ट्रेक्ट अपनी ओर से छपवा कर अमूल्य वितरण करवाये हैं और कराते रहते हैं ।
सन् १६१६ में "इम्पीरियल इलेक्ट्रिक सार्ट" के नाम से विद्युत वस्तु का सूत्रपात किया जिसमें महती सफलता प्राप्त की । सन १९३५ में “जैनावॉच कम्पनी के से घड़ियों का थोक व्यापार प्रारम्भ किया। दिल्ली में घड़ियों के आप ही सबसे प्रमुख व्यापारी हैं ।
नाम
० भ० दिगम्बर जैन महा सभा के आप प्रमुख कार्य कर्ता और सहायक है' । दिल्ली शाहदरा में 'रघुवीरसिंह जैन धर्मार्थ औषधालय' आपकी ओर से जनता की ७ वर्ष से अच्छी सेवा कर रहा है । श्री प्रेमचन्द्रजी, कैलाशचन्द्रजी और शान्तिस्वरूपजी नामक आपके तीन पुत्र हैं । श्री प्रेमचन्द्रजी दि. जैन लाल मन्दिर के मैनेजर हैं । आप २८ वर्षीय हैं श्री कैलाशचन्द्रजी आप २६ वर्षीय उत्साही हैं सन १६४६ में आपने विलायत की यात्रा की और व्यवसाय के निमित्त फिर युवक जाने वाले हैं । श्री शान्तिस्वरुपजी २२ वर्षीय हैं आप दुकान पर ही व्यवसाथ की देखभाल करते हैं आप तीनों बन्धु उदार चित्त, सुविचारवान युवक हैं ।
1.