________________
Ecology
.
'.
.
:
....
.
:
'..
।
जैन-गौरव-स्मृतियाँ बांठिया परिवार की ओर से १५००) सहायता की तथा प्रतिवर्ष ५०००) की
सहायता देते रहते हैं । स्थानीय - महावीर जैनवाचनालयं . तथा प्रसूतिगृह (हास्पिटल) के आप। ही सञ्चालक हैं । इस प्रकार से
आपका सार्वजनिक सामाजिक कार्यों में पूर्ण सहयोग रहता है। पनवेल के बिजली स्पलाई के.के चे यरमैन एवं बारसी.विजली कम्पनी के मैनेजिंग एजेण्ट है । यहाँ पर... "रतन टाकीज' नामक सिनेमा . भवन भी है। आने वाले प्रत्येक संस्था के कार्यकर्ताओं का सहयोग . देकर अपनी उदारता का परिचय ...
देते है । आपके फर्म का व्यवहार । श्री हरकचंदजी बाँठिया
"भिकमदास गुलाबचंद बांठिया". के नाम से चल रहा है। * चौपड़ा परिवार, गंगाशहर
यह परिवार छः भाइयों का सम्मिलित कुटुम्ब है जिसमें अब तक . बहुत प्रेम है। सबका संयुक्त व्यवसाय १३३ कैनिंग स्ट्रीट कलकत्ता में .. "छगनमलजी तोलारामजी चौपड़ा" के नाम से चल रहा है। जिला पुरनिया का रामनगर नामक गांव तो इसी फर्म द्वारा जमीन खरीद कर बसाया गया :: . है और जो आपकी निजि जमीदारी है। इसी से यह गांव चौपड़ा रामनगर के नाम से मशहूर है।
आसाम व बंगाल की कई प्रसिद्ध मंडियों में आपकी फर्मे हैं।... ...
व्यापारिक दृष्टि से तो इस फर्म का भारत के व्यसायियों में एक : प्रमुख स्थान है ही किन्तु प्रतिष्ठा व दानशीलता के कारण भी इस परिवार . :: की बहुत ख्याति है।
गंगाशहर में चौपड़ा हाईस्कूल, डिपेन्सरी तथा हस्पिटल भी । आपकी ओर से ही बनाकर सरकार को भेंट कर दिये गये है। बीकानेर के . अस्पताल में करीब ५६०००) की सहायता प्रापकी ओर से दी गई है। राजलदेसर में लड़कियों की स्कूल में ६०००) का तथा काशी विश्वविद्यालय . को १००००) जैनश्वेताम्बर तेरहपन्थी सभा को ५६०००) तथा पन्तिक बेन ...
-