________________
॥ श्रीपरमात्मने नमः ॥
श्रीभारतवर्षीय दिगम्वलेजेन डिरेक्टरी ।
जिसमें तमाम आर्यावर्त ( हिंदुस्थान ) के दिगम्बर जैन आम्नायकें प्रसिद्ध २ पुरुषों, ग्राम, जिला, पोष्ट, देरासर ( मंदिर ) व्यापार, और मर्दुमशुमारी तथा प्रसिद्ध २ क्षेत्र और स्थठोंका वृत्तांत दिया गया है ।
जिसको
बम्बई निवासी स्व. सेठ पानाचन्द हीराचन्द, श्रीमान् दानवीर जैनकुलभूषण शेठ माणिकचन्द हीराचन्द, शेट नवलचन्द हीराचन्द और स्व. सेठ प्रेमचन्द मोतीचन्दके आश्रयसे शेठ ठाकुरदास भगवानदास जौंहरीने समस्त दिगम्बर जैन भाइयोंके हितार्थ प्रकाशित किया
और
सेठ खेमराज श्रीकृष्णदास के
बम्बई
खेतवाडी ७ वीं गल्ली, खम्वाटा लेन,
"श्रीवेङ्कटेश्वर" स्टीम् - मुद्रण यन्त्रालय में
मुद्रित कराकर प्रकाशित किया ।
**~*~*~
श्रीवीर संवत् २४४० विक्रम स० १९७० सन १९१४ ईस्वी
. प्रथमावृत्ति २००० प्रति
कीमत रु०८)
इसका सर्वाधिकार सन् १८६७ के एक्ट नं० २५ के अनुसार प्रकाशकने स्वाधीन रक्खा है. -