________________
श्रीभगवती सूत्र
[ ६२९. ]]
संज्ञिभूत हैं वे महावेदना, चाले हैं। उनमें जो असंज्ञिभूत वे अल्पवेदना वाले हैं । इस कारण, गौतम ! ( ऐसा कहा जाता है कि सवः नारकी समान, वेदना वाले नहीं हैं ।).
प्रश्न- भगवन् ! सव नारकी समान क्रिया वाले हैं ? उत्तर - गौतम : यह अर्थ समर्थ नहीं है । .
..
प्रश्न- भगवन् ! सो- किस कारण से 2
1
उत्तर - गौतम ! नारकी तीन प्रकार के कहे गये हैं । वे इस प्रकार सम्यग्दृष्टि, मिध्यादृष्टि और सम्यग् - मिथ्यादृष्टि (मिश्रदृष्टि) उनमें जो सम्यग्दृष्टि हैं उन्हें चार क्रियाएँ कही गई है। वे इस प्रकार - आरंभिकी, पारिग्रहिकी, मायाप्रत्यया और अप्रत्याख्यानक्रिया । और जो मिथ्यादृष्टि हैं उन्हें पांच क्रियाएँ होती हैं । वे इस प्रकार - आरंभिकी यावत् मिथ्यादर्शनप्रत्यया । इसी प्रकार सम्यग् मिथ्यादृष्टि को भी समझना चाहिए । इस कारण हे गौतम ! ऐसा कहा जाता हैं कि सब नारकी समान क्रिया वाले नहीं हैं ।
प्रश्न- भगवन् ! सर्व नारकी समान आयुष्य वाले और समोपपन्नक (एक साथ उत्पन्न होने वाले ) हैं ?
उत्तर --- गौतम, 1. यह अर्थ समर्थ नहीं है ।
प्रश्न- भगवन् ! किस कारण से :..
1