________________
श्रवण बेल्गोल दक्षिण के अन्य जैनतीर्थ
और
श्रवणबेलगोल का महत्व __ श्रवणवेल्गोल मैसूर राज्य के हासन जिले मे अत्यन्त प्राचीन और रमणीक सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थान है। यहा के शिलालेख, भव्य तथा पवित्र मन्दिर, प्राचीन गुफाए और विशाल मूर्तियाँ ये सब न केवल जैन पुरातत्व की दृष्टि से अपना महत्व रखते है अपितु भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा इतिहास का भी इससे घनिष्ट सम्बन्ध है। यही पर अतिम श्रुतकेवली श्री भद्रबाहु ने समाधिमरणपूर्वक देहोत्सर्ग किया, यही उनके शिष्य मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त ने उनकी पाद-पूजा करते हुए अपना अन्तिम जीवन बिताया और यही पर समरधुरन्धर, वीरमार्तड, गगराज्य के सेनापति चामुण्डराय ने ५७ फुट ऊची विश्वविख्यात भगवान वाहुबली की मूर्ति का निर्माण कराया।
श्रवणबेलगोल विध्यगिरि और चन्द्रगिरि दो पर्वतो की तलहटी मे एक सुन्दर और स्वच्छ सरोवर पर स्थित है। यहा