________________
शालोपयोगी जैन प्रश्नोत्तर.
भाग दूसरा-प्रकरण १३ वां.
त्रीला लोक में ज्योतिषी देवों. (१) प्रश्नः तुमने सूर्य देखा है क्या ?
उत्तरः हां. (२) प्रश्नः सूर्य, यह जैन शास्त्रानुसार क्या चीज है ?
उत्तरः देवता का विमान (३) प्रश्नः यह विमान किस चीज का है ?
उत्तरः स्फाटिक रत्न का. (४) प्रश्नः यह उजाला कहां से आता है ?
उत्तरः सूर्य के विमान में से. (५) प्रश्नः उजाला का दूसरा नाम क्या ?
उत्तरः ज्योत, प्रकाश. (६) प्रश्नः सूर्य में रहनेवाले देवों को कैसे देव कहते हैं ?
उत्तरः वैमानिक. . (७) प्रश्नः सूर्य के अलावा दूसरे ज्योतिषी देव हैं ?
यदि होवे तो उनके नाम कहो ? उत्तरः हैं. चंद्र, गृह, नक्षत्र व तारा. (८) प्रश्नः कुल कितने प्रकार के ज्योतिषी देव हैं ?
- उत्तरः पांच, (चंद्रमा, सूर्य, गृह, नक्षत्र व तारा) (8) प्रश्नः कुल देवों कितने हैं ?
म. मामिका
व