________________
( ४३ )
उत्तर: तलवार आदि हथियारों का उपयोग करना सो.
( ४ ) प्रश्न: मसि का व्यापार किसको कहते हैं ? उत्तरः लिखने का व्यापार को मसिका व्यापार कहते हैं.
( ५ ) प्रश्न: कृषि व्यापार मायने क्या ? उत्तरः खेती का उद्योग.
( ६ ) प्रश्न: इन तीनों प्रकार के व्यापार यहां है ? उत्तरः हां.
(७) प्रश्न: इस भूमि को क्या कहते हैं ? उत्तरः कर्म भूमि.
(८) प्रश्न: कर्म भूमि के कितने क्षेत्र हैं ? उत्तरः पंद्रह.
( 8 ) प्रश्नः ये पंद्रह में से किस क्षेत्र में अपन रहते हैं ? उत्तर : भरत क्षेत्र में.
(१०) प्रश्न: भरत क्षेत्र कितने हैं ?
उत्तर: पांच.
(११) प्रश्न: पांच में से जंबुद्वीप में कितने भरत हैं ? उत्तरः एक.
(१२) प्रश्नः वाकी के चार भरतक्षेत्र कौन द्वीप में हैं ? उत्तरः २ धातकी खंड में व २ अर्ध पुष्कर द्वीप में. (१३) प्रश्न: अपन वहां जासक्ते हैं या नहीं ? उत्तरः देवता की सहायता विना अपन वहां नहीं जासके.