________________
(१५) (३१) प्रश्नः ढाई द्वीप कौनसे ? । उत्तरः जंबुद्वीप १ धातकी खंड २ और अर्ध पुष्कर
द्वीप मिलकर ढाई. (३२) प्रश्नः अर्ध पुष्कर द्वीप कितना बड़ा है ?
उत्तरः उसका पट आठ लाख जोजन का है. (३३) प्रश्नः जंबुद्वीप जैसे कितने विभाग अर्ध पुष्कर
द्वीप में से हो सकते है ? उत्तरः ११८४ (४५४४५=२०२५-८४१=११८४) (३४) प्रश्नः ढाईद्वीप की लंबाई चौडाई कितनी है ?
उत्तरः ४५ लाख जोजन की. (३५) प्रश्नः अर्ध पुष्कर द्वीप में मानुष्योत्तर पर्वत की
दूसरी वाजु कौन वसते हैं ? उत्तरः तिर्यच. पशु पक्षी वगेरे. (३६) प्रश्नः पुष्कर द्वीप की पेली वाजु लोक में क्या है ? उत्तरः असंख्याता द्वीप समुद्र एक दूसरे की चो
तरफ आये हैं. सब उत्तरोत्तर दुगुणा होते गये हैं. अखीरी व सब से वडा स्वयंभुरमण समुद्र है जिसके बीच में सवद्वीप समुद्र है. स्वयंभु रमण समुद्र ने अर्धराज जितनी जगह रोकदी है स्वयंभुरमण समुद्र की चोतरफ वारंह जोजन में घनोदधि, घनवा व तनवा है फिर वहांसे त्रीला लोक का अन्त
आता है. तत्पश्चात अलोक है जो अनंत है याने जिसका अन्त नहीं है.