________________
( ११ )
है मगर जब जीव चला जाता है तवं उस से कुछ होता नहीं.
(२४) प्रश्न: किस दो तत्त्व में सर्व पदार्थों का समावेश
होता है ?
उत्तरः जीव तत्र व अजीव तव में या चेतन व
जड़ में.
•:0:--
॥
|| प्रकरण चौथा ॥ द्वीप व समुद्र.
( १ ) प्रश्न: द्वीप किसे कहते हैं ?
उत्तर: जिस जमीन की चोतरफ जल है उसको द्वीप कहा जाता है.
( २ ) प्रश्न: ऐसे द्वीप कितने हैं ?
उत्तरः असंख्याता, उनकी गिनती मनुष्य शक्ति के बाहर हैं.
"
( ३ ) प्रश्न: ये सब द्वीप कहां है ? उत्तरः तीर्छा लोक में.
( ४ ) प्रश्न: - द्वीप की आस पास क्या होता है ?
उत्तरः समुद्र
( ५ ) प्रश्न: समुद्र कितने हैं ?
उत्तरः असंख्याता.
( ६ ) प्रश्न: द्वीप ज्यादे हैं या समुद्र ? उत्तरः दोनों समान.
( ७ ) प्रश्न: इसका क्या कारण ?