________________
६४ : सम्मति - महावीर
निछावर कर दिया । साथ हो समूची शिष्य-मंडलो ने भी गौतम के चरण-चिन्हो का अनुसरण किया ।
भगवान् महावीर के अहिसा धर्म की यह सर्वप्रथम और शानदार विजय थी, जिसने विद्वत्समाज और जनसाधारण मे एक तहलका मचा दिया | हिसा के सिहासन की जड़े हिल उठी और सब ओर "अहिंसा परमो धर्म ", का महास्वर गूंज उठा !