________________
यद्यपि अाजकल कागज, छपाई श्रादि का रानं काफी बढ़ गया है और समय को देखते हुए भविप्य में और बढ़ते जाने की सम्भावना है । लेकिन समिति अपनी निर्धारित नीति के अनुसार लागत मूल्य पर साहित्य-प्रकाशन का कार्य कर रही है।
श्री अखिल भारतवीय साधुमार्गी जैन मघ और उसके द्वारा सचालित जन पार्ट प्रेस का प्रकाशन कायं मे पूरा सहयोग प्राप्त है । जिससे ममिति द्वारा अनेक अप्राप्य किरणावलियो के हितोय सस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और प्रकागित हो रहे है । एतदर्थ समिति की ओर से धन्यवाद देते है ।
निवेदक चंपालाल बांठिया मन्त्री-श्री जवाहर साहित्य समिति मीनासर (बीकानेर-राजस्थान)