SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 367
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सतरवां बोल लोभ-विजय परमात्मा का सच्चा नाम-संकीर्तन करने के लिए कषाय का त्यागना मावश्यक है। जब तक हृदय में कषायभावना है तब तक परमात्मा की सच्ची प्रार्थना नही हो सकती । कषाय का त्याग करना अर्थात् क्रोध, मान, माया और लोभ को जीतना । कषाय को जीतने से आत्मा को बहुत लाभ होता है । क्रोधविजय, मानविजय और मायाविजय से होने वाले लामो पर पहले विस्तृत विवेचन किया जा चुका है । अब लोभ को जीतने से जीव को क्या लाभ होता है, इस विषय में गौताम स्वामी, भगवान महावीर से प्रश्न करते हैं: मूलपाठ प्रश्न - लोह विजएण ! भते ! जीवे कि जणयइ ? उत्तर - लोहविजएणं संतोसं जणयइ, 'लोहवेयणिज्ज फम्मं न बंघा, पुत्ववद्ध च निज्जरेइ ॥७॥
SR No.010465
Book TitleSamyaktva Parakram 04 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1973
Total Pages415
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy