________________
( ६१ )
५६
( नशा निपेत्र ) जो चाहते हो खुशी से जीना, नशा न पीना नशा न पीना बुरी बला है यह जामो पीना, नशा न पीना नशा न पीना ॥ टेक ॥
शराबो अफयूनो चरसर्गांजा, है एक से एक कहर मोला, पुकार कर कह रहा है वंदा, नशा न पीना नशा न पीना० ॥ १ ॥
शरावियो की जो देखी हालत, किसी के कपड़े हैं कैसे लतपत, कोई है कहता बचश्मे इवरत, नशा न पीना नशा न पीना० ॥ २ ॥
कोई बदरों में पड़ रहा है, किसी का मुंह कुत्ता चाटता है, कोई यह चिल्ला के कह रहा है, नशा न पीना नशा न पीना० || ३ ||
अगर तुम्हारी है चश्मे वीना, न खाना अफवून न भंग, पीना | डवोऐगे यह तेरा सकीना, नशा न पीना नशा न पीना० ॥ ४ ॥
६०
रंडी निषेध ड्रामा )
( रंडी नचानेवाला ) - ज़रा रंडी नचा ज़रा रंडी नचा, दौलत