________________
SAM
।
7
11.
श्री लखमीचन्द जी दिल्ली स्व० श्री लखमी चन्द जी स्व० श्री चादीराम जी जैन के पुत्र है । पहले आप उन्नू (सीमा प्रान्त पाकिस्तान) मे रहते थे। आपका विवाह श्रीमती लक्ष्मीबाई सुपत्री श्री उत्तमचन्द जी नौलखा मुलतान के साथ हुआ था, इसलिये आप मुलतान आकर रहने लगे । मुलतान मे वैद्यक का कार्य करने लगे । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आकर बस गये । आपके प्रेमकुमार, बाबूलाल एव सुग्रीव तीन पुत्र और एक पुत्री है ।
निवास-2/51 जगपुरा एक्सटेन्शन मन्दिर रोड, नई दिल्ली-14
श्री लखमीचन्द जी के पुत्र श्री प्रेमकुमार जी प्रेमकुमार श्री लखमीचन्द जी के प्रथम पुत्र है । उम्र 37 वर्ष है । धर्मपत्नी का नाम जसवन्त जैन है । सुनील एक पुत्र व तीन पुत्रिया है ।
निवास-पिता के साथ। व्यवसाय–व्यापार।
श्री बाबूलाल जी श्री लखमीचन्द जी के दूसरे पुत्र हैं । आयु 34 वर्ष है। पत्नी का नाम सुनीता जैन है।
व्यवसाय-ज्वैलर्स व्यवसाय स्थान एव निवास-बम्बई ।
श्री सुग्रीव जी श्री लखमीचन्द जी के तीसरे पुत्र है । निवास-बम्बई कार्य-ज्वैलर्स
204 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के माजोक मे