________________
श्री शंकरलाल गोलेछा
श्री शकरलालजी का जन्म 56 वर्ष पूर्व श्री सुखानन्दजी गोलेछा के घर मुलतान मे हुआ था । आप प्रारम्भ से ही ओजस्वी, कर्मठ कार्यकर्त्ता नवयुवक थे । स्कूली शिक्षा के पश्चात् उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु लाहौर गये और पजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की । युवावस्था से ही आपको धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियो मे अच्छी रुचि थी । मुलतान मे सर्वप्रथम दि० जैन परिषद् की ब्राच की स्थापना की । पाकिस्तान बनने के वाद आप दिल्ली आ गये, वहा पर आपने राजनीति मे भी अच्छा भाग लिया । फलस्वरूप स्वतन्त्र भारत मे दिल्ली विधान सभा के प्रथम चुनाव मे आप विधायक
निर्वाचित हुए। उसी तरह धार्मिक गतिविधियो मे भी आप अच्छा भाग लेते रहे हैं । आदर्शनगर मन्दिर निर्माण मे आप और आपके परिवार ने बहुत रुचि लेकर मन्दिर जी मे वेदी वनवाई और वेदी प्रतिष्ठा कराने मे प्रमुख सहयोग दिया । आपकी धर्मपत्नी का नाम सुन्दरी देवी है । आपके नरेन्द्र एव अनिल दो पुत्र एव एक पुत्री है। निवास 16/2 डाक्टर लेन गोल मार्केट, नई दिल्ली ।
व्यवसायः - नरेन्द्र अनिल एण्ड कम्पनी, 2 / 184 तिलक बाजार,
खारी बावली, दिल्ली ।
1
श्री शकरलालजी के पुत्र
1. नरेन्द्र कुमार जैन
आयु 24 वर्ष, धर्मपत्नी का नाम प्रीति जैन है । आपका अभी कुछ दिन पूर्व काला परिवार मे जयपुर विवाह हुआ है ।
2. अनिल जैन
आयु 21 वर्ष, अविवाहित, अपने पिता के साथ रहते है, व्यवसाय एव शिक्षा के अध्ययन में रत हैं ।
श्री सुखानन्दजी के पुत्र 3. श्री प्रेमकुमारजी
सुखानन्दजी के तीसरे पुत्र है । आप शांति प्रिय एव समाजसेवी व्यक्ति हैं । दिल्ली समाज की सभी धार्मिक एव समाजिक गतिविधियों मे प्रमुख भाग लेते हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम उर्मिला देवी है । आपके राजीव, विक्की, आसीस तीन पुत्र एव एक पुत्री है ।
182 1
व्यवसाय - सुखानन्द शकरलाल जैन, तिलक बाजार, खारी बावली, दिल्ली । निवास - कोठी न० 1 पचकुइयां रोड, नई दिल्ली ।
● मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे