________________
आपकी प्रारम्भ से ही धर्म मे काफी रुचि है । आप आदर्शनगर दि०जैन मन्दिर के निर्माणार्थ समय समय पर सहायता देते रहे है तथा अपनी पत्नी श्रीमती गणेशीबाई की स्मृति मे नीचे विशाल प्रवचन हाल मे फर्श लगवा दिया है जिससे कि मन्दिर की एक बड़ी कमी पूरी हुई है ।
व्यवसाय-मगलदास विश्वम्भरदास, वस्ती हरफूल सिंह, सदर थाना रोड, दिल्ली । निवास - वस्ती हरफूल सिंह, सदर थाना रोड, दिल्ली ।
श्री बाबूलाल जी
I
बाबूलाल जी का जन्म विश्वम्भरलाल के घर हुआ था । आप अपने नाना श्री शिवनाथ मलजी के गोद आकर पुत्र बन गये । शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने पिता एव परिवार के साथ व्यवसाय मे कार्यरत हो गये । आपकी धर्म पत्नी का नाम सुधा जैन है और आपके दो पुत्र है ।
व्यवसाय एव निवास- अपने पिता के साथ बस्ती हरफूल सिंह मे है ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के बालोक में