________________
पत्नी भी धर्मात्मा एव परोपकारी है । आपने उपकार की दृष्टि से महावीर क्ल्याण केन्द्र जयपुर एव महावीर जीव कल्याण समिति जयपुर मे अच्छा आर्थिक सहयोग दिया है ।
संस्थान - प्रेम ट्रेडिंग कम्पनी, गली प्रेस वाली, सदर बाजार, दिल्ली
निवास - 5337 सदर थाना रोड, दिल्ली-6
श्री पवन कुमार जी
आपका जन्म 52 वर्ष पूर्व श्री रिखवदास जी के घर मुलतान मे हुआ था । शिक्षा प्राप्त कर मुलतान मे ही आप अपने सयुक्त परिवार के साथ व्यवसाय मे लग गये । पाकिस्तान बनने के बाद आप भी दिल्ली आकर रहने लगे और अपने परिवार के साथ फर्म भोलाराम रिखवदास मे कार्यरत रहे । उसके बाद आपने भी अपना अलग व्यवसाय प्रारम्भ कर दिया । आपने दि० जैन मन्दिर आदर्शनगर के मन्दिर मे अच्छा आर्थिक योग दिया | स्वभाव से आप शान्तिप्रिय हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम शकुन्तला देवी है । आपके शशि कुमार एक पुत्र एव एक पुत्रो है ।
श्री शशि कुमार ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आपके साथ व्यवसाय में लग गये। वे 31 वर्ष के है । उनकी धर्मपत्नी का नाम रेखा जैन है । इनके ऋषि जैन एक मात्र पुत्र है जो पिताजी के साथ रहते है ।
संस्थान - रिखवदास एण्ड सस, सदर बाजार, दिल्ली । फोन - 511120 निवास - 2105, देशबन्धु गुप्ता रोड, व रोल बाग, नई दिल्ली । फोन-569293
'मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के आलोक मे
[ 171