________________
-~~~ श्री कन्हैयालाल जी
श्री कन्हैयालाल जी पुत्र श्री नेमीचन्द जी पौत्र श्री राजराम जी प्रपौत्र श्री प्रेमचन्दजी का जन्म मलतान मे हआ था। आप धर्मज्ञ एव सरल स्वभावी प्राणी थे । आप व्यवसाय करते थे, शास्त्र स्वाध्याय मे आपकी अच्छी रुचि थी । पाकिस्तान बनने के बाद आप जयपर आकर बस गये। आपकी धर्मपत्नी का नाम शीला देवी है और आपके हरीशचन्द्र, जसवन्त राय व इन्द्रकुमार तीन पुत्र है ।
श्री कन्हैयालाल जी के पुत्र
__ श्री हरीशचंद्र जी आप श्री कन्हैयालाल जी के प्रथम पुत्र हैं । आपकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी है । विजयकुमार व नीरज दो पुत्र एव दो पुत्रिया हैं । आपने कसेरा वाजार सवाई माधोपुर मे होटल खोल रखी है।
श्री जसवंतराय जी आप श्री कन्हैयालाल जी के द्वितीय पुत्र है । सीकर जिला म किसी सिनेमा हाल मे मैनेजर के पद पर है । आपकी धर्मपत्नी सविता देवी है। आपके 3 पुत्र एव एक पुत्री है ।
श्री इन्द्रकुमार जी आप श्री कन्हैयालाल जी के तृतीय पुत्र है । आप अभी अविवाहित है । पदमावती स्कूल के सामने, घी वालो के रास्ते मे रहते हैं ।
श्री आसानंद जी वगवाणी श्री आसानन्द जी के पिता के नाम का पता नहीं चल सका । आप राजाराम जी के भाई थे । आपके कोई सन्तान नही थी । आपने श्री सिद्दूराम जी के पुत्र श्री खेमचन्द जी को गोद लिया ।
श्री खेमचद जी आपका जन्म मुलतान में हुआ था । आपके पिता श्री सिद्दूराम जी थे । आप मुलतान मे जनरल मर्चेन्ट्स का व्यापार करते थे। आपकी धर्मपत्नी यशोदा देवी (जेसी वाई) है । आपके श्रीपाल मात्र एक पुत्र थे । पाकिस्तान से जयपुर आ जाने के पश्चात् थोडे दिन के बाद ही आपका स्वर्गवास हो गया ।
[ 157
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के आलोक मे