________________
Syrigal
श्री शीतलकुमारजी __ श्री शीतलकुमार जी का जन्म सन् 1954 को जयपुर मे हुआ । शिक्षा प्राप्त कर आप भी अपने परिवार के साथ उसी व्यवसाय मे कार्यरत हो गये । आपकी धर्म पत्नी का नाम श्रीमती रेखा जैन है । आपकी एक मात्र पुत्री अनकीता है ।
आप सब प्रकाश जनरल स्टोर, कटला पुरोहित जी वडी चौपड, जयपुर अपने सस्थान में कार्यरत हैं सस्थान
___ का फोन नंबर 66149 निवास-मकान नवर 612 दिगबर जैन मदिर के पास, आदर्शनगर जयपुर मे हैं ।
Earahni
श्री उत्तमचन्द जी नौलखा का परिवार परिचय
श्री उत्तमचंद जी __ श्री उत्तमचन्दजी के गुलावचन्द व राजकुमार दो पुत्र है। आपका मुलतान मे ही स्वर्गवास हो गया था।
श्री गुलाबचंद जी ___ श्री गुलाबचन्द जी मुलतान मे जन्मे, स्कूली शिक्षा के बाद डाक्टरी (मरहम पट्टी) का कार्य करने लगे। पाकिस्तान से आने के पश्चात् जयपुर में भी आप यही कार्य कर रहे हैं । अव आपको स्वाध्याय में काफी रुचि हो गई है और आप अपने व्यवसाय से प्रायः मुक्त हो गये हैं और काफी समय तत्व चर्चा में लगाते है। आपकी धर्मपत्नी का नाम लोका देवी है, आपके वीर कुमार, चन्द्रसेन व सूरज तीन पुत्र एवं दो लडकिया हैं। पुत्र आपके ही व्यवसाय में कार्यरत हैं। सस्थान का नाम जैन वीर फार्मेसी, घी वालो का रास्ता, जौहरी वाज़ार, जयपुर है। निवास-मकान नम्बर 489, गली 5, राजापार्क, आदर्शनगर, जयपुर में है।
श्री गुलाबचन्द जी के पुत्र
श्री वीरकुमार जी श्री वीरकुमार जी गुलाबचन्द जी के प्रथम पुत्र शान्तिप्रिय एव मूक है । अपने व्यवसाय में निपुण व्यक्ति है। आपकी धर्मपत्नी का नाम शीला देवी है। आपके विशाल एक पुत्र एव दो पुत्रिया है। अपने पैतृक व्यवसाय डाक्टरी में कार्यरत है। पिता के साथ रहते हैं।
154 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में