________________
श्री ठाकरदास के पुत्र
श्री हुकमचन्द
श्री हुकमचन्द का जन्म डेरागाजीखान मे हुआ | आपके पिता आपको छोटी अवस्था मे ही छोड़कर स्वर्ग सिधार गये । पाकिस्तान बनने के बाद आप जयपुर आकर बसे और यहा आपने अपने ही पुरुषार्थ से कपडे का काम प्रारम्भ किया और उसमे बहुत उन्नति की । आपकी धर्मपत्नी का नाम प्रकाश देवी है । आपके पवनकुमार व अमित जैन दो पुत्र एव दो पुत्रिया है । सस्थान - फैन्सी क्लॉथ स्टोर, घी वालो का रास्ता, जयपुर एव निवास घी वालो का रास्ता जयपुर मे है ।
श्री महावीर
आप घी वालो के रास्ते, चाकसू का चौक मे रहते है तथा व्यवसाय करते हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम माया देवी है । आपके सजय व मनोज दो पुत्र तथा एक पुत्री है ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के मालोक
[ 143