________________
2
.
"
श्री रतनलाल जी श्रीमान रतनलाल जी का जन्म भी गेलाराम जी सिगवो सुपुत्र श्री जस्सूराम जी सिगवी के घर डेरागाजीखान मे हुआ था । स्कूली शिक्षा के बाद कुछ समय तक आपने वाराणसी मे भी शिक्षा प्राप्त की। भारत विभाजन के बाद आप जयपुर आ गये। थोड़े दिन तक आपने अपने भाइयो के साथ व्यवसाय भी किया, वाद मे आप कोटा (राजस्थान) मे जाकर अपना अलग व्यवसाय करने लगे और वहाँ बस गये है। आप उत्साही कार्यकर्ता है व धर्म मे भी आपकी अच्छी रुचि है । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती तुलसी देवी है। आपके खुशहालचन्द, भोजराज एव किशोर कुमार तीन पुत्र एव एक पुत्री है । व्यवसाय-रतन जनरल स्टोर बापू वाजार कोटा मे है । निवास फ-5 दादाबाडी कालोनी कोटा (राज) मे है । व्यसावाय फोन नम्बर 5360 तथा निवास फोन नम्बर 5896 है ।
श्री रतनलाल जी के पुत्र
श्री खुशहालचन्द श्री खुशहालचन्द का जन्म 12-8-1948 को श्री रतनलाल जी के घर मे हुआ था। आप स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर अपने पिताजी के साथ व्यवसाय मे लग गये। आपकी धर्मपत्नी का नाम सुनीता जैन है तथा आपके सोन एव मोहन दो पुत्र हैं । आप सयुक्त परिवार के साथ निवास करते हैं।
"
T
१
k
श्री भोजराज श्री भोजराज का जन्म 1952 मे जयपुर मे श्री रतनलाल जी के घर हुआ। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर व्यवसाय मे लग गये। आपकी धर्मपत्नी का नाम गलशन जैन है और आपके विक्की जैन एक मात्र पुत्र है । आप रतन एजेन्सी सब्जी मण्डी मे स्टेशनरी का व्यवसाय अपने सयुक्त परिवार के साथ करते है और अपने पिता के साथ दादाबाड़ी कालोनी में रहते है।
PM
६.
Savasna
[
129
- मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के मालोक मे