________________
श्री द्वारकादास जी
श्री द्वारकादास जी जैन का जन्म दिनाक 9-4--35 मे श्री भोलाराम जी के घर हुआ । शिक्षा प्राप्त करने के वाद आप व्यवसाय करने लंगे । आप अपने व्यवसाय मे कर्मठ कार्यकर्त्ता एक स्पष्टवादी है । अपने व्यवसाय मे आपने अच्छी प्रगति की है और समाज के धनी व्यक्तियो मे माने जाते है । आपकी धर्मपत्नी का नाम सुमित्रा देवी है । आपके एक पुत्र उमेश कुमार एव एक पुत्री है । आपका निवास स्थान 438 आदर्श नगर मे है और फर्म का नाम मैसर्स 'भोलाराम द्वारकादास जैन, स्टेशन रोड जयपुर है व फोन नम्बर 76689 है |
श्र
श्री ईश्वरचन्द जी के पुत्र दिनेशकुमार जी
श्री दिनेशकुमार श्री ईश्वरचन्दजी सिंगवी के सुपुत्र है । उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप जयपुर नावल्टी 21 नेहरू बाजार मे व्यवसाय कर रहे हैं । आप अपने पिता श्री ईश्वरचन्दजी के साथ आदर्शनगर मे रहते है । 'आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती मीनाकुमारी जैन है आपके दो पुत्रिया हैं ।
126 ]
श्री द्वारकादास जी के सुपुत्र उमेशकुमार जी श्री उमेशकुमार सुपुत्र श्री द्वारकादास जैन का जन्म दिनाक 9-9-1955 को हुआ । आपने वी ए तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना व्यवसाय वेबी टायज सेन्टर नेहरू बाजार मे शुरू किया । आप अपने पिता के साथ आदर्श नगर मे रहते है । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती अन्जु जैन है ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के प्रालोक में