________________
बलाये गये और राज्य की ओर से उच्च प्रशिक्षण हेतु विदेश भी गये। कुशाग्र वृद्धि एव कुशल प्रशासक होने के नाते थोडे समय मे ही आप आई ए एस [भारतीय प्रशासनिक सेवा] में पदोन्नत होकर राजस्थान में कई स्थानो पर कलेक्टर के पदो को गौरवान्वित करते रहे । वर्तमान मे आप दिल्ली नगरपालिका के उप प्रशासक के पद पर कार्य कर रहे हैं । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती निर्मला देवी है, आपके नीरज नाम का पुत्र एव एक पुत्री है । आपका स्थाई निवास पिताजी के साथ है।
,
-.
5
. श्री जस्सूरामजी सुपुत्र श्री नोतनदासजी श्रीलीलाराम प्रपौत्र श्रीलुणिंदामल सिंगवी के वोसाराम, भोलाराम, गेलाराम, गेगनदास चार पुत्र थे। जिसमे वोसाराम के एक मात्र पुत्र उत्तम चन्द थे। जिनका अल्प आयु मे ही स्वर्गवास हो गया था। बाकी तीनो का परिचय आगे दिया जा रहा है ।
श्रीमान् भोलाराम जी सिंगवी
श्री भोलारामजी सिंगवी पुत्र श्री जस्सूरामजी पौत्र श्री नोतनदासजी के घर देरागाजीखान मे जन्म हुआ। कुछ समय वाद आपने मुलतान मे आकर अपना व्यवसाय भोलाराम ताराचन्द जैन के नाम से प्रारम्भ किया और आप थोडे समय मे ही एक अच्छे व्यवसायी के रूप मे प्रख्यात हो गये । आप स्वभाव से ही कोमल एव धर्मनिष्ठ तथा सादगी से जीवन व्यतीत करने वाले थे । आपका समाज मे प्रमुख व्यक्तियो मे स्थान था ।
आप समाज के कार्यों मे बहुत रुचि लेते थे । धार्मिक
उत्सवो मे आप उत्साह पूर्वक : भाग लेकर धर्म प्रभावना मे अच्छा योग
दान देते थे। पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली जाकर रहने लगे। आपने प्रारम्भ मे मन्दिर निर्माण कार्य मे हर्ष पूर्वक अच्छा आर्थिक योगदान दिया। थोडे समय बाद आपका स्वर्गवास हो गया। आपक श्री ताराचन्दजी, ईश्वरदासजी, द्वारकादासजी, नरेन्द्रकुमारजी एव श्री नियामतरामजा पांच लडके हैं । जो अपने-अपने व्यवसाय मे निपुणता के साथ लगे हुए हैं।
*1.
उत्सवा
124 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में