________________
श्री जम्बूकुमार जी आप श्री प्रेमचन्द जी के तीसरे पुत्र हैं । आपका जन्म सन् 1933 मे मुलतान मे हुआ था। स्कूली शिक्षा के बाद आप व्यवसाय करने लगे। कुशाग्र बुद्धि, मिलनसार एव उत्साही कार्यकर्ता होने के नाते आपने अपने व्यवसाय मे अच्छी प्रगति की है। आपकी पत्नी उर्मिला देवी है। आपके एक पुत्र दीपक एवं तीन पुत्रिया हैं। फर्म चौथूराम जयकुमार जौहरी बाजार जयपुर मे आप पार्टनर है । प्रेमनिवास मे आप रहते है।
LATE
__ श्री दिवेशकुमार जी
आपका जन्म प्रेमचन्द जी के घर सन् 1939 म मुलतान मे हुआ। स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप व्यवसाय व र रहे है । आप अपने व्यवसाय म कठिन परिश्रमी व कर्मठ कार्यकर्ता है। आपकी पत्नी का नाम चेलना देवी है।
आपके केवल तीन पुत्रिया है। आप भी प्रमनिवास मे अपने भाइयो के साथ रहते हैं ।
श्री अशोककुमार जी अशोक कुमार का जन्म भी मुलतान मे सवत् 2001 मे प्रेमचन्द जी के घर हआ था। आप उनके सवसे छोटे पुत्र हैं। स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् अपने व्यवसाय मे कार्यरत हुए। बुद्धिजीवी होने के नाते आपने अपने व्यवसाय मे अच्छी तरक्की का है। धर्मात्मा एव सदगहस्थ के संयमरूप रात्रि भोजन भक्ष अभक्ष त्याग रूप अपना जीवनयापन कर रहे है । आप चौथूराम जयकुमार जौहरी बाजार जयपुर मे पार्टनर है । फोन नम्बर 76104 है। आपके अजय व अरुण दो पुत्र एव एक पुत्री है। आपकी पत्नी का नाम श्रीमती सविता जैन है । आप प्रेम निवास मे ही रहते है।
-
. मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे