________________
लिन्छ
Ma(उत्तर) जो शास्त्रोंको जानकर खोटे आचरण खोटा अभिमान थोडासा भी नहीं करना IMS और दूसरी भी पापको करनेवाली क्रियायें नहीं करना-यही पंडिताई है। (प्रश्न) मूर्खता
किसे कहते हैं । ( उत्तर ) जो ज्ञानसे हितका कारण निर्दोष तप धर्म क्रियाको जानकर I आचरण नहीं करना । ( प्रश्न ) बड़े भारी चोर कोंन हैं । ( उत्तर ) जो मनुष्योंके धर्म | रत्नको चुरानेवाले पापके कर्ता और अनर्थोके करनेवाले ऐसे पांच इंद्रिय रूप चोर हैं।
(प्रश्न ) इस संसारमें शूरवीर कोंन हैं ( उत्तर ) जो धैर्यरूपी तलवारसे परीपशहरूपी महायोषाओंको, कषायरूपी वैरिओंको तथा काम मोह वगैरह शत्रुओंको जीतनेवाले
हो । (प्रश्न ) देव कोंन है ( उत्तर ) जो सबका जाननेवाला, क्षुधादि अठारह दोषोंसे । शारहित, अनंतगुणोंका समुद्र और धर्मका प्रवर्तानेवाला हो ऐसा अहंत प्रभु ही देव है। ( प्रश्न ) महान् गुरु कोन है ( उत्तर ) जो इस संसारमें बाह्य अभ्यंतर दोनों तरहके 5 परिग्रहोंसे रहित हो, जगतके भव्यजीवोंके हित करनेमें उद्योगी हो और आप भी मोक्षका चाहनेवाला हो वही महान् गुरु है । दूसरा मिथ्यामती धर्मगुरु नहीं हो सकता। । इस प्रकार उन देवियोंकर किये गये शुभके करनेवाले प्रश्नोंका उत्तर वह जिन-11 Molमाता गर्भके प्रभावसे सबकी जानकार होकर साफ देती हुई। एक तो उस महारानीकी
बुद्धि स्वभावसे ही निर्मल थी फिर अपने उदरमें तीन ज्ञानके धारी प्रकाशमान तीर्थ
QCECODEO
ومفخخ