________________
( २० )
प्र. १५ म. स्वामी का जन्माभिषेक किस प्रकार किया
गया ?
उ.
इन्द्र ने पाँच रूप धारण कर स्वर्ण, रौप्य, मिट्टी और रत्नों के हजारों कलशों द्वारा बाल प्रभुं का जन्माभिषेक किया था ।
प्र. १६ म. स्वामी अनंत शक्ति के धारक थे वह किस प्रसंग से जाना गया ?
उ.
सुमेरू पर्वत पर स्वर्णादि कलशों द्वारा जल भर-भर कर देवगण वाल प्रभु का जलाभिषेक कर रहे थे । निरंतर जलधारा प्रवाह से नवजात शिशु को कष्ट न हो जाय, ऐसी आशंका से देवराज ने संकुचित होकर देवताओं को रोकने की कोशिश की। तीन ज्ञानधारी शिशु वर्धमान ने देवराज के मन की आशंका को जान लिया । सहज बाल - लीला के रूप में उन्होंने वाँये पाँव के अंगूठे से सुमेरू पर्वत को जरा सा दवाया । सुमेरू प्रकँपित हो उठा । इससे देवराज इन्द्र को भावी तीर्थंकर की अनन्त शक्ति का अहसास हो गया और वे निःशंक वने ।
-