________________
( ३४३ ) प्र. ३० म. स्वामी मोक्ष में गये तब उनके अशरीरी
प्रात्माकी अवगाहना कितनी थी? . उ. ४-२/३ हाथ की। प्र. ३२ म. स्वामी ने अपने निर्वाण के समय गौतमः . . स्वामी को क्यों दूर भेज दिया था ?
गौतम स्वामी का महावीर पर अथाह प्रेम था,. जिसके कारण उनको केवलज्ञान की प्राप्ति में अवरोध होता था। मोहपाश से छुड़ाने की दृष्टि से अन्त समय में महावीर स्वामी ने
गौतम स्वामी को अपने से दूर भेज दिया था। प्र. ३२ म. स्वामी ने गौतम स्वामी को कहाँ भेजा था ?' उ. अपापापुरी के निकट ग्राम में। प्र. ३३ म. स्वामी ने गौतम स्वामी को वहाँ क्यों:
भेजा था ? . . उ. देवशर्मा को प्रतिबोध देने के लिए। प्र. ३४ देवशर्मा कौन था ? उ. . मोक्षस्मार्ग का पथिक और सत्य को ग्रहणः
करने वाला ब्राह्मण था। प्रे. ३५ म. स्वामी के निर्वाण के समय किसका प्रासन
कंपित हुआ था ?