________________
तथा उनके माता-पिता को उपदेश दिया था। प्र. ५६३ गौतम गणधर के उपदेश का क्या प्रभाव पड़ा?
गौतम गणधर के उपदेश से प्रतिबोध पाकर शाल, महाशाल और पृष्ठचंपा नरेश गांगली अपने माता-पिता के साथ दीक्षित हुए और
केवलज्ञान प्राप्त किया था। प्र. ५६४ म. स्वामी से गौतम गणधर ने क्या प्रश्न
किया था? उ. हे प्रभु ! मुझे केवलज्ञान क्यों नहीं होता ? अ. ५६५ म. स्वामी ने गौतम गणधर से क्या कहा था ? उ. हे गौतम ! तेरा मेरे पर अति मोह और राग
है; उससे । प्र. ५९६ म. स्वामी से गौतम गणधर ने पुनः क्या प्रश्न
किया था ?
हे प्रभु ! मुझे केवलज्ञान होगा कि नहीं। अ. ५६७ म. स्वामी ने गौतम गणधर से क्या कहा था ? उ. हे गौतम ! तुम भी केवलज्ञान प्राप्त कर मोक्ष
में जानोगे। प्र. ५९८ म. स्वामी ने ३३ वा चातुर्मास कहां किया था ? उ. राजगृह नगर में।
उ.