________________
( १७८ )
समस्त जीवों के मनको जीत ले ऐसे; महा
प्रतिहार्यों को प्रगट किया था। प्र. ४४ इन्द्रोंने कितने प्रतिहार्य प्रगट किये थे? उ. पाठ। प्र. ४५ इन्द्रोंने कौन-कौन से प्रतिहार्य प्रगट किये थे ? उ. (१) अशोक वृक्ष, (२) अचित्त पुष्प-वृष्टि,
(३) दिव्य ध्वनि, (४) चामर, (५) स्फटिक रत्न सिंहासन, (६) भामंडल, (७) देवदु'दुभी,
(८) आतपत्र (छत्र)। प्र. ४६ म. स्वामी ने महासेन उद्यान में दूसरी देशना
कब दी थी ? उ. केवलज्ञान प्राप्ति के दूसरे दिन । प्र. ४७ म. स्वामी ने दूसरी देशना कौन सी मिति को
दी थी ? उ. वैशाख शुक्ला ११ । प्र. ४८ म. स्वामी ने कौन सी भाषा में देशना दी थी? .उ. अर्धमागधी। 'प्र. ४६ म. स्वामी ने कौन से राग में देशना दी थी ? ' उ. मालकोष । प्र. ५. म. स्वामी की वारणी कितने योजन तक प्रसृत
होती थी?