________________
( १२६ )
प्र. २६६ म. स्वामी को भद्र आदि तप का पारणा
किसने कराया था? उ. वहुल दासी ने । - प्र. ३०० म. स्वामी ने भद्र प्रादि तप का पारणा
. किससे किया था ? उ, . वीरंज से ( शक्कर मिश्रित भात से ) . प्र. ३०१ म. स्वामी ने एकादश चातुर्मास कहां .
किया था ? - उ. वैशाली नगर के बाहर महाकामवन
उद्यान में । प्र. ३०२ म. स्वामी को प्रतिदिन भिक्षा ग्रहण की
विनति (प्रार्थना) कौन करता था ? जीरण शेठ प्रतिदिन प्रातःकाल उद्यान में प्रभु की वन्दना करता, और अपने घर पर भिक्षा ग्रहण करने की भाव-भीनी प्रार्थना भो। श्रेष्ठी ने मासांत के दिन सोचा "आज तो महाश्रमण एक मास के तप को पूरा कर मेरी भावना को अवश्य सफल । . करेंगे, अतः उसने विशेप भक्तिपूर्वक आग्रह किया। पर महाश्रमण तो कहीं भिक्षुार्थ