________________
(
६४ )
उ. कलबुका सन्निवेश की ओर । प्र. २१६ म. स्वामी को कलबुका जाते हुए मार्ग में
किसके द्वारा उपसर्ग दिये गये ?
4
अज्ञानी जनता द्वारा। लाढ़-राढ़ को अनार्य भूमि में लोगों द्वारा वे पीटे गये, बाँधे गये उन्हें
अनेक प्रकार की यंत्रणायें दी गईं। प्र. २१७ म. स्वामी को कलबुका में किसने उपसर्ग
दिया था ?
कालहस्ती ने।
Ad
प्र. २१८ म. स्वामी को कालहस्ती ने क्यों उपसर्ग दिया
था? उ. कलबुका के विकट जनशून्य. मार्ग में महावीर
की कालहस्ती से भेंट हो गई। साथ मैं गौशालक भी था। कालहस्ती ने पूछा-"तुम कौन हो ?" महावीर मौन.रहे। कालहस्ती
को आशंका हुई; कहीं ये गुप्तचर तो नहीं है ? .. उसने दोनों को बड़ी निर्दयता से पीटा और
फिर बाँधकर मेघ के पास भेज दिया ।