________________
चित्र - शतक के चित्र-शिल्पी श्री रमेश सोनी 'मधुकर'
2
सिद्धहस्त चित्रकार एव सुमधुर गीतकार खुरई (सागर) म०प्र०
श्री मधुकर जी निरन्तर अपनी तूलिका एव लेखनी द्वारा जिनवाणी माता का श्रृंगार करने मे सदा दत्तचित्त रहा करते है ।
आकाशवाणी केन्द्रो द्वारा आप की स्वरचित 'ज्योतिर्मय महावीर ' ( गीत - काव्य ) रचना प्रसारित होने योग्य है ।