SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 41
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कर्मशाला परिकलन/33 2. उस चर्च स्टीपल की ऊंचाई निकालो जिसका छाया वाला भाग 115 मीटर है। जब एक खम्भा 8 मीटर लम्बा है उसकी छाया वाला भाग 5 मीटर है। हल : मान लो 'अ' स्टीपल' की ऊंचाई है। 115x8 .:.5:8-115: अ या अ -184 मीटर N - 8 L- -5--- -115 ---- (ग) उत्तोलक एक सख्त छड़ जो किसी केन्द्र बिन्दु पर स्थित हो, जो कि आसानी से घम सकती हो, को उत्तोलक कहते हैं। केन्द्र हिन्दु को (अक्ष) आलम्ब कहते हैं। उत्तोलक विभिन्न प्रकार से यान्त्रिक प्रणाली में प्रयोग में लया जाता है। Fig 5 में, 'फ' आलम्ब है 'व' वजन है और 'च' बल है जोकि इसको ऊपर उठाता है. 'ल' दूरी बल के बिन्दु से आलम्ब तक है और 'म' दूरी आलम्ब के बिन्दु से है, जहां कि वजन को साथ रखा गया है। विभिन्न प्रकार के सम्बन्धों से अक्ष वजन व बल को निम्नलिखित समानुपात में जोड़ा जा सकता है : च : व-म : ल लगाया गया बल वजन के आलम्ब से उनकी दूरियों के विपरीत समानुपात होता है। इसका मतलब एक छोटा मा बल अधिक वजन को तभी बैलेंस कर सकता है जब भार आलम्ब के बल से अधिक पास हो । 3. एक तार काटने वाले कटर मे तार को आलम्ब से 0.5 सें. मी. की दूरी पर रखा गया है और हाथ का दवाब आलम्ब से 7 सै. मी. की दूरी पर है । तार का प्रतिरोध ज्ञात करो यदि हाथ 40 न्यूटन का दवाब डालता है। हल : मान लो तार का प्रतिरोध 'च' है (चिन्न नं05 में) __40 : च-.5 : 7 या च =40x7 = 560 न्यूटन (द) हाइड्रोलिक मशीनें एक नियम जो कि पासकॅल नियम के नाम से जाना जाता है वह कहता है कि यदि किसी बंद बर्तन में पड़े हए तरल पदार्थ पर दवाब डाला जाये तो सब दिशाओं में कम किये बिना एक जैसा दवाब पड़ता है। चित्र नं06 में यदि 'अ' का क्षेत्रफल 1 वर्ग से. मी. है, तब 'अ' पर एक कि.ग्रा. दवाब, स के हर वर्ग इंच तल पर
SR No.010393
Book TitleKarmashala Parikalan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGurubachansingh Narang
PublisherHariyana Sahitya Academy Chandigarh
Publication Year1987
Total Pages149
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy