________________
समाधिमरण ।
२६०
दुखदाई । धर्म रत्नको बोर प्रबल अति दुर्गति पन्थ सहाई ॥१०॥ मोह उदय सह जीव अज्ञानी भोग भले कर जाने । ज्यों कोई जन खाय धतूरा सब सो सब कञ्चन माने | ज्यों ज्यों भोग संयोग मनोहर मन बांछित जन पावे । तृष्णा नागिन त्यों त्यों के लहर लोभ विष लावे ॥ ११॥ मैं चक्रो पद पाय निरन्तर भोगे भोग घनेरे ॥ तो भी तनक भये ना पूरण भोग मनोरथ मेरे । राज समाज महा अघ कारण चैर बढ़ावन हारा। वेश्या सम लक्ष्मी अति चञ्चल इसका कौन पत्यारा ॥१२॥ मोह महा रिपु बैर विचारे जग जीव सङ्कट डारे । घर कारागर बनिता बेड़ों परजन है रखवारे । सम्य ग्दर्शन ज्ञान चरण तप ये जियको हितकारी। ये ही सार असार और सब यह चकी जिय धारी ॥ १३॥ छोड़े चौदह रत्न नबोनिधि और छोड़े सङ्ग साथी । कोड़ी अठारह घोड़े छोड़े चौरासी लाख हाथी | इत्यादिक सम्पति बहु तेरी जीर्ण त्रणवत त्यागी । नीति विचार नियोगी सुतको राज्य दिया बड़ भागी ॥ १४ ॥ होइ निस्सल्य अनेक नृपति संग भूषण बसन उतारे । श्रीगुरु चरण धरी जिन मुद्रा पञ्च महाव्रत धारे ॥ धन्य यह समझ सुबुद्धि जगोत्तम धन्य यह धैर्यधारी । ऐसी सम्पति छोड़ बसे बन तिन
पद धोक हमारी ॥ १५ ॥
दोहा - परिग्रह पोट उतार सब, लीनो चारित्र पंथ ।
निज स्वभाव में स्थिर भये, बज्र नाभि निर्मन्थ ॥ (२७) समाधिमरण ।
( कवि थानतराय कृत )
गौतम स्वामी बन्दो नामी मरण समाधि भला है । मैं कब