________________
जिन सिद्धान्त पर्याप्ति, (५) भाषा पर्याप्ति, (६) मनः पर्याप्ति ।
प्रश्न-एकेन्द्रिय जीव के कितनी पर्याप्ति होती हैं ?
उत्तर-एकेन्द्रिय जीव के चार पर्याप्ति होती हैं(१) आहार पर्याप्ति (२) शरीर पर्याप्ति (३) इन्द्रिय पर्याप्ति ( ४ ) श्वासोच्छ्वास पर्याप्ति ।
प्रश्न-दो इन्द्रिय, तेइन्द्रिय, चौइन्द्रिय और असैनी पंचेन्द्रिय के कितनी पर्याप्ति होती हैं ? ... उत्तर-इन जीवों के मनः पर्याप्ति छोड़कर पांच पर्याप्तियाँ होती हैं।
प्रश्न-संज्ञी पंचेन्द्रिय के कितनी पर्याप्तियां होती हैं ? उत्तर-संज्ञी पंचेन्द्रिय के छहों ही पर्याप्तियाँ होती हैं। प्रश्न-पर्याप्ति पूर्ण होने का कितना काल है ?
उत्तर-छहों पर्याप्तियों के पूर्ण होने में अन्तमुहूर्त काल लगता है।
प्रश्न--नित्यपर्याप्तक किसे कहते हैं ? ___ उत्तर-जब तक किसी जीव की शरीर पर्याप्ति पूर्ण हुई न हो परन्तु नियम से पूर्ण होने वाली हो उसे नित्यपर्याप्तक कहते हैं।
प्रश्न- लब्ध्यपर्याप्तक किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस जीव की एक भी पर्याप्ति पूर्ण न हुई हो और न होने वाली हो परन्तु जिसका श्वास के अठारहवें