________________
[जिन सिद्धान्त
उत्तर-देव, गुरु, शास्त्र आदि के प्रति राग को प्रशस्तराग कहते हैं।
प्रश्न अनुकम्पा किसको कहते हैं ।
उत्तर-प्राणीमात्र को दुखी देखकर दुःख से छुडाने के भाव का नाम अर
प्रश्न-चित्त प्रसन्नता किसको कहते हैं ?
उत्तर-लोकोपकारी कार्य करने के भाव का नाम चित्तग्रसन्नता है।
प्रश्न-पाप रूप कर्म चेतना किसको कहते हैं ?
उत्तर-पांच इन्द्रियों के विषयों को इकट्ठा करने के भाव को पापरूप कर्म चेतना कहते हैं।
प्रश्न-कर्मफल चेतना किसको कहते हैं ?
उत्तर-पाँच इन्द्रियों के विषयों को भोगने को कर्मफल चेतना कहते है । यह पापरूप ही भाव हैं।
प्रश्न-ज्ञान चेतना किसको कहते हैं। ___ उत्तर-न कम करने का भाव हो, न कर्म भोगने का भाव हो परन्तु वीतराग भाव लेकर लोक के पदार्थों का ज्ञाता दृष्टा रहे उसीका नाम ज्ञान चेतना है।
प्रश्न-उपयोग किसको कहते हैं ?
उत्तर-उपयोग दो प्रकारक हैं । (१) दर्शन उपयोग (२) नान उपयोग।