________________
[जिन सिद्वान्त
प्रश्न--अभाव कितने हैं ?
उत्तर--अभाव चार हैं। (१) प्रागभाव,(२) प्रध्वंसाभाव, (३) अन्योन्यामाव, (४) अत्यन्ताभाव ।
प्रश्न--प्रागभाव किसको कहते हैं ?
उत्तर-पूर्व पर्यायका वर्तमान पर्याय में अभाव का नाम प्रागभाव है।
प्रश्न-प्रध्यसाभाव किसको कहते हैं ?
उत्तर--भावी पर्याय का वर्तमान पर्याय में अभाव को प्रध्वंसाभाव कहते हैं।
प्रश्न-अन्योन्याभाव किसको कहते हैं ? ___ उत्तर---एक गुण में दूसरे गुण के अभाव का नाम अन्योन्याभाव है। .
प्रश्न-अत्यन्ताभाव किसको कहते हैं ?
उत्तर-एक द्रव्यमें दूसरे द्रव्यके अभाव का नाम अत्यन्ताभाव है।
प्रश्न-जीव के अनुजीवी गुण कौनसे हैं ? ___ उत्तर---ज्ञान, दर्शन, चारित्र श्रद्धा, सुख वीर्य अव्यायाध, अवगाहना, अगुरुलघुस्व । मृन्मत्व, योग, क्रिया आदि जीवके अनुजीवी गुण हैं।
प्रश्न--जीव के प्रतिजीवी गुण कौनसे हैं ?
sho