________________
P-AAAAAAAAAAAAAL
AAAAAA
AAAAAM
जिन सिन्धान्त ]
प्रश्न-चौदहवें गुणस्थान में कितनी प्रकृतियों की सत्ता रहती है ? ___ उत्तर--तेरहवें गुणस्थान की तरह इस गुणस्थान में भो ८५ प्रकृतियों की सत्ता रहती है, परन्तु द्विचरम समय में ७२ प्रकृतियों को और अन्तिम समय में तेरह प्रकृतियों की सत्ता नष्ट हो जाती है, तब कर्म का अत्यन्त अभाव हो से जाने अरहंत परमेष्ठी में सिद्ध पोय प्रगट हो जाती है। इति जिन सिद्धान्त शास्त्रमध्ये गुणस्थानाधिकार सम्पूर्ण हुआ ।
* समाप्त