________________
५८४
जिन सिद्धान्त ]
प्रश्न--सातवें गुणस्थान में सत्ता कितनी प्रकृतियों की रहती है ? ___उत्तर-छ8 गुणस्थान की तरह इस गुणस्थान में भी १४६ प्रकृतियों की सत्ता रहती है, किन्तु क्षायिक सम्यग्दृष्टि के १३६ प्रकृतियों की सत्ता रहती है ।
प्रश्न-अाठवें गुणस्थान में बंध कितनी प्रकृतियों का होता है ? ____उत्तर--सातवें गुणस्थान जो ५६ प्रकृतियों का बंध कहा है, उनमें से व्युच्छिति एक देव आयु के घटाने पर ५८ प्रकृतियों का बंध होता है।
प्रश्न-पाठवें गुणस्थान में उदय कितनी प्रकृतियों का होता है ? ____उत्तर--सातवे गुणस्थान में जो ७६ प्रकृतियों का उदय कहा है, उनमें से सम्यक्-प्रकृति, अर्द्ध नाराच, कीलिक, असंप्राप्तामृपाटिका संहनन, इन चार प्रकृतियों के टाघने पर शेष २७ प्रकृतियों का उदय होता है।
प्रश्न-आठवें गुणस्थान में कितनी प्रकृतियों की सत्ता रहती है ? . ___ उत्तर-आठवें गुणस्यान में जो १४६ प्रकृतियों की सत्ता कही है, उनमें से अनन्तानुबंधी क्रोध, मान, माया, लोभ इन चार को घटाकर द्वितीयोपशम सम्यग्दृष्टि उपशम