________________
जिन सिद्वान्त] कहते हैं, जहाँ और कोई द्रव्य नहीं है मात्र आकाश ही है । वह आकाश अनन्त प्रदेशी है।
प्रश्न--काल द्रव्य क्रिमको कहते हैं ? ___ उत्तर---जिसमें परिवर्तना नाम का प्रधान गुण हो उसे काल द्रव्य कहते हैं । वह सब द्रव्यों की अवस्था बदलने में उदासीन निमित्त है।
प्रश्न--काल द्रव्य के कितने भेद हैं ?
उत्तर--कालद्रव्य के दो भेद हैं- ( १ ) निश्चय, (२) व्यवहार।
प्रश्न--निश्चय काल किसको कहते हैं ?
उत्तर---जो काल नाम का द्रव्य है उसको निश्चय काल कहते हैं । वह निष्क्रिय निष्कम्प है तथा संख्या में असंख्यात है, आकाशके एक एक प्रदेश पर एक एक काल द्रव्य स्थित है।
प्रश्न---व्यवहार काल किसको कहते हैं ?
उत्तर--काल द्रव्य की अवस्था का नाम व्यवहार काल है । समय, सेकिन्ड, मिनट, घन्टा, दिन,गत आदि ।
प्रश्न-पर्याय किसको कहते हैं ? उत्तर--गुण की अवस्था का नाम पर्याय है। प्रश्न-पर्याय के कितने भेद हैं ?