________________
[जिन सिद्धान्त प्रश्न--काय मार्गणा नो तच्चों में कौनसा तत्व है ? उत्तर--काय नो तन्त्रों में अजीव तत्व है। प्रश्न-योग मार्गणा किसे कहते हैं ?
उत्तर--योग मार्गणा दो प्रकार की है। १ चेतन योग, २ चेतन योग का निमित्त कारण।
प्रश्न-चेतन योग किसे कहते हैं ?
उत्तर-आत्मा के योग नाम के कम्पनको गुणका . चेतन योग कहते हैं।
प्रश्न-योग होने में निमित्त कारण कौन है।
उत्तर-शरीर नामा नामकर्म तथा अंगोपांग नामा नामकर्म के उदय से, शरीर की रचना, मन की रचना तथा वचन की शक्ति यह निमित्त कारण है।
प्रश्न-काय योग कितने प्रकार के हैं ?. .
उत्तर-७ प्रकार के हैं-१ औदारिक, २ औदारिक मिश्र, ३ वैक्रयिक, ४ वैयिय मिश्र, ५ श्राहारक, ६ आहारक मिश्र, ७ कार्माण काय।।
प्रश्न-मन योग कितने प्रकार के हैं ?
उत्तर-मन योग चार प्रकार हैं-१ सत्यमनोयोग, २ असत्य मनोयोग, ३ उभय मनोयोग, ४ अनुभय मनोयोग।
प्रश्न-वचनयोग कितने प्रकार के हैं ?