________________
4HM-A
जिन सिद्धान्त कारण हैं और द्रव्य इन्द्रियाँ कार्य हैं । इसलिये द्रव्य इन्द्रियों को इन्द्रिय संज्ञा प्राप्त है।
प्रश्नद्रव्य इन्द्रियों को इन्द्रिय संज्ञा देने में ओर कोई भेद है? ___ उत्तर-और भेद भी है। उपयोग रूप भाव इन्द्रियाँ की उत्पत्ति द्रव्य इन्द्रियाँ के निमित्त से ही होती है इसलिये द्रव्य इन्द्रियों कारण है और भाव इन्द्रियों का है इसलिये भी द्रव्य इन्द्रियों को इन्द्रिय संज्ञा प्राप्त है।
प्रश्न-भाव इन्द्रिय किसे कहते हैं ?
उत्तर-लब्धि और उपयोग को भार इन्द्रिय कहते हैं।
प्रश्न-लब्धि किसे कहते हैं ?
उत्तर-जितने अंश में ज्ञानारणी कर्म का प्रावरण हटता है और नान का विकास होता है उस ज्ञान को सब्धि कहते हैं।
प्रश्न--उपयोग किस कहते है ? उत्तर--लन्धि ज्ञान के व्यापार को उपयोग कहते है। प्रश्न-न्य इन्द्रियों के फिनन भेद हैं ? ।
उनर-पाँच भेट है.-पन, मना, याग, चतु पंधोर।
प्रश्न- पनन्दय कहते हैं ?